9 होम फेस पैक (उबटन) विधि
सौन्दर्य की देखभाल और शृंगार में रूचि रखना नारी का स्वभाव है। आजकल अधिकांश महिलायें आधुनिक सौन्दर्य प्रसाधनो को उपयोग में लेती है जो महगें भी होते है और ये त्वचा के लिए उतने लाभदायक भी नहीं होते लेकिन अगर हम इन महगें प्रसाधनो के स्थान पर प्राकृतिक ढंग से, प्राकृतिक साधनों का उपयोग करें तो हमें ज्यादा लाभ होगा और हमारी त्वचा भी स्वस्थ और सुन्दर रहेंगी। किशोर अवस्था में जब लड़कियों का शरीर विकसित हो रहा होता है, यौवन का आरम्भ हो रहा होता है तब ऐसे समय में ही उन्हें प्राक्रतिक ढंग से अपने सौन्दर्य की देखभाल करनी चाहिए। आज में अपने इस आर्टिकल में आपको 9 होम फेस पैक (उबटन) बनाने की कुछ लाभप्रद घरेलू विधिया बताने जा रहीं हूँ जो की इस प्रकार हैं।
बेसन फेस पैक (उबटन) बनाने की विधि
जौ फेस पैक (उबटन) बनाने की विधि
मैदा फेस पैक (उबटन)
चन्दन फेस पैक (उबटन) बनाने की विधि
2 बड़े चम्मच चन्दन पाउडर, 1 चम्मच चन्दन का तेल, 1 चम्मच गिल्सरीन कुछ बूंदे नींबू का रस और आधा चम्मच बेसन मिलाकर उबटन तैयार कर लें इस उबटन को गर्मियों के मौसम में लगाना चाहिए।
उड़द फेस पैक (उबटन)
हल्दी फेस पैक (उबटन)
2 छोटे चम्मच पीसी हल्दी, 1 चम्मच गिल्सरीन, आधा चम्मच तेल, 1 चम्मच कच्चा दूध कुछ बूंद नींबू का रस मिलाकर उबटन तैयार कर लें और फेस पर लगा लें और सूखने के बाद ठंडे पानी से मुँह धो लें।
गुलाब फेस पैक (उबटन)
सौफ फेस पैक (उबटन)
2 बड़े चम्मच पीसी बारीक सौफ आधा चम्मच चावल का आटा, आधी चम्मच तेल और जरा सा कच्चा दूध मिलाकर उबटन तैयार कर लें और शरीर पर लगा लें और थोड़ा सूखने के बाद बत्तियां बनाकर उतार दे।
फेस पैक (उबटन) के लाभ
आपने इस आर्टिकल को देखा इसके लिए आपका धन्यवाद करते है | इसमें दिए गए फेस पैक (उबटन) को प्रयोग कर परिणाम नीचे कमेंट में सूचित करने की कृपा करें | 😊😊
nice post.