बालों का झड़ना रोकने के 8 घरेलू उपाय

hair fall

आज इस आर्टिकल में मै बालों का झड़ना रोकने के 8 घरेलू उपाय बताउंगी जो की बहुत ही लाभकारी है।आजकल बाल झड़ने की समस्या आम बात है। आजकल तो छोटे बच्चो के भी बाल बहुत झड़ते है। पॉल्यूशन, सही भोजन न खाना, बालो में  तेल न लगाना इत्यादि कारणों से बाल झड़ते है। ये उपाय इस प्रकार है।

  1. आवंले का चूर्ण रात को भिगो दें। सुबह उसे मसलकर पानी निकाल ले। इस पानी में 1-2 नींबू निचोड़ लें। अब जिस तरह शैंपू करते है वैसे ही इस पानी से बालो को भिगोकर मसाज करें। 
  2. 1 चम्मच साबुत काले तिल और 1 चम्मच भांगरे के पंचाग (फूल, फल, पत्ती, तना, जड़) को बारीक़ पीसकर पानी के साथ सेवन करें। 
  3. कनेर की जड़ की छाल और लौकी 10-10 ग्राम लेकर उसे दूध में पीसकर सिर पर लेप करें। 
  4. तुलसी पत्र स्वरस, भृंगराज पत्र स्वरस और आंवला बारीक़ पीसकर मिलालें। इसे बालों पर लगाए। इससे बालों का झड़ना बंद होने लगता है और बाल धीरे-धीरे काले होने लगते है। 
  5. हरसिंगार के बीजो को पीसकर लेप तैयार करें। इसे नियमित रूप से सिर पर लगाएं। यह बालों के झड़ने और गंजेपन में लाभदायक है। यह प्रयोग 3-4 महीने तक करना चाहिए। 
  6. नींबू के रस में बरगद की जटा पीसकर उससे बाल धोये और फिर नारियल का तेल लगाएं। इससे बाल झड़ने बंद हो जाएंगे। 
  7. उड़द की दाल को उबाल लें और फिर सिर पर रगड़ रगड़ कर लगाएं। कुछ ही दिनों में बालों का झड़ना रुक जाएगा। 
  8. नीम के तेल की 4-4 बूंदे नाक के दोनों छेदो में नियमित 1 महीने तक डालें। भोजन में नियमित रूप से दूध का सेवन करे। इससे बालों का झड़ना अवश्य कम होगा। 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *