बालों का झड़ना रोकने के 8 घरेलू उपाय
आज इस आर्टिकल में मै बालों का झड़ना रोकने के 8 घरेलू उपाय बताउंगी जो की बहुत ही लाभकारी है।आजकल बाल झड़ने की समस्या आम बात है। आजकल तो छोटे बच्चो के भी बाल बहुत झड़ते है। पॉल्यूशन, सही भोजन न खाना, बालो में तेल न लगाना इत्यादि कारणों से बाल झड़ते है। ये उपाय इस प्रकार है।
- आवंले का चूर्ण रात को भिगो दें। सुबह उसे मसलकर पानी निकाल ले। इस पानी में 1-2 नींबू निचोड़ लें। अब जिस तरह शैंपू करते है वैसे ही इस पानी से बालो को भिगोकर मसाज करें।
- 1 चम्मच साबुत काले तिल और 1 चम्मच भांगरे के पंचाग (फूल, फल, पत्ती, तना, जड़) को बारीक़ पीसकर पानी के साथ सेवन करें।
- कनेर की जड़ की छाल और लौकी 10-10 ग्राम लेकर उसे दूध में पीसकर सिर पर लेप करें।
- तुलसी पत्र स्वरस, भृंगराज पत्र स्वरस और आंवला बारीक़ पीसकर मिलालें। इसे बालों पर लगाए। इससे बालों का झड़ना बंद होने लगता है और बाल धीरे-धीरे काले होने लगते है।
- हरसिंगार के बीजो को पीसकर लेप तैयार करें। इसे नियमित रूप से सिर पर लगाएं। यह बालों के झड़ने और गंजेपन में लाभदायक है। यह प्रयोग 3-4 महीने तक करना चाहिए।
- नींबू के रस में बरगद की जटा पीसकर उससे बाल धोये और फिर नारियल का तेल लगाएं। इससे बाल झड़ने बंद हो जाएंगे।
- उड़द की दाल को उबाल लें और फिर सिर पर रगड़ रगड़ कर लगाएं। कुछ ही दिनों में बालों का झड़ना रुक जाएगा।
- नीम के तेल की 4-4 बूंदे नाक के दोनों छेदो में नियमित 1 महीने तक डालें। भोजन में नियमित रूप से दूध का सेवन करे। इससे बालों का झड़ना अवश्य कम होगा।