JBL Flip 2 Portable Bluetooth Speaker Review

jbl flip 2

दोस्तों आज में आपको JBL Flip 2 Portable Bluetooth Speaker का Review देने जा रही हूँ।

इस speaker को में 2 साल से खुद यूज कर रही हूँ। इसे मैने Online Flipkart साईड से मंगाया था।
इसकी सॉउन्ड बहुत ही sharp और clean है full वॉल्यूम करने पर भी आवाज क्लियर आती है। जब मैने मंगाया था तब इसकी कीमत 3,799 थी।
आज इसकी कीमत 3200 के लगभग है।अभी तक तो ये ठीक ही चल रहा था पर इसकी charging cable खराब हो जाने की वजह से अब इसको charge करने में प्रॉब्लम आरही है।
ये mobile की charging cable से भी charge हो जाता है पर उससे charge नहीं करना चाहिए क्योंकि अगर आप speaker को mobile charger से charge करोगे तो स्पीकर की charging pin खराब हो जाएगी और chrging होने में प्रॉब्लम आएगी। 
ये में अपने एक्सपीरयंस से कह रही हूँ। बाकी परफॉर्मेंस बहुत ही बढ़िया है इसका bluetooth बहुत ही बढ़िया काम करता है इसे में अपने 49 इन्च की LED के साथ कनेक्ट करके चलाती हूँ। 
 ये काफी दुरी होने पर भी कनेक्ट हो जाता है और किसी भी फ़ोन से कनेक्ट हो जाता है और य USB cable से भी कनेक्ट हो जाता है।

Description and Features

Brand—————————————- JBL 
Manufacturer——————————  JBL
Product Dimensions———————-  6.5 x 6.5 x16 cm
Additional Features———————–  NFC Enabled, Built-in Microphone
Speaker Connectivity——————— Wired
Wattage————————————- 12 Watts
Batteries Required————————- No
Audio Wattage—————————– 6 Watts
Voltage————————————– 3.7 Volts
USE Time———————————- 8 hr
Battery Cell Composition—————– Lithium
USB—————————————–  yes
 Type—————————————-  Mobile/TV/ Tablet
Wireless————————————- yes
Connector Type—————————  Flip2BLKEDITION-cr
Color—————————————  Black
Warranty———————————– 6 Month

Toll Free Number————————- 18001020525 Register any Complaint on the product

iMac 21.5″ 4K 3.0 GHz Core i5 Review

 


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *