मुंह से बदबू दूर करने के 8 घरेलू इलाज | 8 Home Remedies to Prevent Bad Odour from Mouth
आज मै इस आर्टिकल में मुंह से बदबू दूर करने के 8 घरेलू इलाज आपको बताउंगी।जो की अक्सर हम देखते है की कभी-कभी किसी से बात करते समय बड़ी गन्दी बदबू आती है.इसके कई कारण होते है जैसे सही ढंग से ब्रश न करना, खाने के बाद कुल्ला न करना, माउथ फ्रेशनर यूज न करना इत्यादि। इसे हम कैसे दूर करें तो लीजिये इसके कुछ घरेलु उपाय जो इस प्रकार है।
- प्रतिदिन भोजन के बाद 1 लौंग मुंह में रखकर चूसने से मुंह से बदबू नहीं आती।
- खाने के बाद सौंफ चबाने से भी मुंह की दुर्गंध दूर होती है।
- मुंह से आने वाली बदबू को सूखा धनिया चबाकर दूर किया जा सकता है।
- मुलेठी और छोटी इलायची चबाने से मुंह की दुर्गंध दूर होती है।
- नीम या बबूल से दातून करना भी बेहद फायदेमंद है।
- जामुन के हरे पत्ते या तुलसी के हरे पत्ते मुंह में रखकर पान की तरह चबाने से मुंह की दुर्गंध दूर होती है।
- 1 गिलास गुनगुने पानी में 1 टेबलस्पून अदरक का रस और 1 टेबलस्पून नींबू का रस मिलाकर कुल्ला करने से मुह की बदबू दूर हो जाती है।
अगर आपको मेरा ये आर्टिकल पसंद आया तो इसमें लिखें नुस्खों का प्रयोग कर परिणाम नीचे दिए कमेंट बॉक्स में सूचित करने की कृपा करें।😊😊