सामान्य सिरदर्द दूर करने के 5 घरेलू उपचार | 5 Natural Home Remedies to Cure Headache

 5 Natural Home Remedies to Cure Headache

दोस्तों आज में आपको इस आर्टिकल में सामान्य सिरदर्द दूर करने के 5 घरेलू उपचार बताउंगी।ये बहुत ही इजी उपचार है और लाभकारी भी है।ये उपचार मेरी दादी-नानी के बताये हुए है।जो की में आप लोगों के साथ शेयर कर रही हूँ।

  1. 1 कप दूध में पीसी इलायची मिलाकर पीने से सिरदर्द में आराम मिलता है। 
  2. अगर तेज गर्मी की वजह से सिरदर्द हो तो तुलसी के पत्तो को पीसकर सिर पर लेप करने से राहत मिलती है। 
  3. अगर सिरदर्द गैस की वजह से है तो गर्म पानी में नींबू निचोड़कर पीने से सिरदर्द दूर होता है। 
  4. अगर सिरदर्द सर्दी जुकाम की वजह से है तो साबूत धनिया और मिश्री का काढ़ा बनाकर पीने से जल्द आराम मिलता है। 
  5. गुड़ को पानी में घोलकर फिर छान लें और इस पानी को पी ले इससे भी सिरदर्द में आराम मिलता है। 
ये भी देखें : दांत दर्द में घरेलू उपचार 

अगर आपको मेरा ये आर्टिकल पसंद आया तो इसमें लिखें उपचार का प्रयोग कर परिणाम नीचे दिए कमेंट बॉक्स में सूचित करने की कृपा करें।धन्यवाद 😊😊

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *