7 Best Grocery, Vegetables, Beverages, Milk Online Apps In India
7 Best Grocery, Vegetables, Beverages, Milk Online Apps In India
आज मै आपके साथ अपना Online Shopping experience शेयर करने जा रही हूँ।
जो की मेरा कई साल का अनुभव है अभी तो मै आपके साथ सिर्फ Vegetable, Fruits और Foods App का ही experience शेयर करुँगी मै सच बताऊ तो जब मैने सबसे पहले online order Place किया था तब मै बहुत घबरा गई थी।
मेरी तरह आज भी कई लोग है जो की online shoping करने से घबराते है।तो आज मै उन्ही के लिए अपना ये experience शेयर कर रही हूँ।
मैने आज से 10-11 साल पहले जब HomeShop18 (HS18) जब शुरू हुआ था तब मैने TV पर देख कर अपने फोन से एक Microwave और एक Digital camera का order place कर दिया तब ये App नहीं होती थी।
मेरी payment तो घर से pickup हो गई और मुझे बोला गया की payment pickup के बाद डिलीवरी होगी।
एक हफ्ते हो गए और microwave और Camera का कोई अता पता नहीं मै घबरा गई क्योकि मुझे सब बोलने लगे की तुम्हारे पैसे गए कोई microwave और camera नहीं आने वाला .
ये सब फ्रॉड है पर मै नहीं मानी मुझे यकीन था की आएगा तो जरूर और 1-2 हफ्ते के अंदर दोनों चीजे मुझे receive हो गई और मै बहुत खुश हुई।
लेकिन तब मुझे चीजों के बारे में knowledge कम होने के कारन एक गलती हो गई की Microwave आगया Solo और Camera आगया बहुत small😞😞 लेकिन कोई नहीं इन्सान गलतिया कर के ही तो सीखता है।
लेकिन आज वो समय है की मै किसी भी order को place करने से पहले मै उसके बारे मै resarch करती हूँ डिटेल्स पड़ती हूँ और फिर order place करती हूँ .
लेकिन फिर भी अगर कोई mistake हो जाये तो आज एक अच्छी बात है की मै उस product को return या replace कर सकती हूँ।
जिन app से में shopping करती हूँ मै उन्ही के बारे मै experience शेयर कर रही हूँ और अपने next blog में मै आपसे Clothes, Cosmetics Jewellery इत्यादि आइटम्स की app के बारे में experience शेयर करुँगी।
1 . Big Basket
- Big Basket App के जरिये आप ऑनलइन Grocery, vegetabels, Beverages आदि सामान order कर सकते हो।इस app को यूज़ करना भी आसान है।इसमें payment करने के कई option दिए गए है।
- Bigbasket के अपने product BB Popular, BB Royal, BB Home इनकी quality भी अच्छी होती है।इनके Organic products की भी quality अच्छी होती है।
- किसी भी product को Return या Replace करना आसान होता है।अगर अपने vegetable या fruits मंगाए है और वो ख़राब निकल जाते है तो आप उसे वापस या change कर सकते हो लेकिन कुछ टाइम period तक।
- इनकी online सर्विस अच्छी है।online customer Service अच्छी है।ऑनलाइन app, email और mobile के द्वारा आप अपने order का status जान सकते हो।
- इससे आप cosmetic, kitchen Accessories Cookware, Crockery इत्यादि सामान order कर सकते हो और वो भी tension free 😊
- इसमें payment करते समय Voucher Available भी show करता है।जिसके द्वारा आपको cashback मिलता है।लेकिन उसमे show किये हुए बैंको के dabit या cradit यूज़ करने पर ही ये Voucher Available होता है।
2 . Amazon
- Amazon App भी बहुत अच्छी है।इसमें online Grocery, Appliances, Cosmetic इत्यादि बहुत सारा सामान मिलता है।इसे भी यूज़ करना आसान है।इसमें भी कई paymant करने के option होते है।
- Amazon के भी अपने कई products जैसे Amazon Brand -Symbol, Amazon Alexa, Amazon Basic है जो की बहुत अच्छे और Reasonable है।इस Brand की customer care service और Installation मे थोड़ा समय लगाते है।
- Amazon के products की quality अच्छी होती है लेकिन Cosmetic में कभी कभी Duplicate चीजे निकल जाती है लेकिन किसी भी सामान की quality issue होने पर आप Email के द्वारा उस सामान की pic भेज कर अपना Refund ले सकते हो।
- इसमें कई सामान Not Refundable होते है तो आप किसी भी order को place करते समय product के नीचे दिए गए icon को check करे जहा लिखा होता है 10 Days Returnable या Not Returnable
- इससे आप online Grocery, Crockery, Cosmetic इत्यादि सामान Order कर सकते हो। इसमें कुछ चीजे Prime दिखता है जिसका मतलब अगर आप prime Member हो तो आप को Free Delivery दिखाता है और order भी जल्द ही Deliverd हो जाता है।
- इसमें payment करने का सबसे आसान तरीका है की आप अपना Amazon Pay Balance में money अपने card के द्वारा charge कर दो अगर उसमे पैसे रहते है तो आपको order के समय वो order money अपने आप Detect कर लेता है।
3 . bbdaily
- BBDaily Big Basket की ही मिल्क app है जो की milk subscribe के साथ साथ Grocery vegetable, Fruits, Bakery Products, Dairy Products भी सप्लाई करती है इसका फायदा ये है की आप इसमें अपने अनुसार milk subscribe करते हो तो आपकी Every Morning में 7 am clock milk Delivered हो जाता है।
- इससे आप जो भी सामान order करते हो उसकी payment ये Milk suscribe recharg से ही Detect करता है। और आपको जब milk नहीं चाहिए तब आप इसे Modify या puse कर सकते हो।
- bbdily की Delivery बहुत Time से होती है। Costumer service भी अच्छी है।इसको आप अपने अनुसार कितने का भी recharg कर सकते हो। इसमें आप wallet में देख सकते हो की कितनी money available है।
- इनके fruits और vegetalse बहुत fresh होते है।
4 . Amazon Prime Now
- Amazon Prime Now App से आप Grocery, Vegetables, Fruits और crockery order कर सकते हो।इससे order किया हुआ सामान 2 hour में Delivered हो जाता है।लेकिन आजकल lockdown की वजह से सिर्फ Noida की ही Delivery दिखा रहा है।इसमें offer अच्छे मिलते है।
- payment option भी कई Available है।food की कुलिटी भी अच्छी होती है।इसके सामान की Delivery Spar Hypermarket Store से की जाती है।
- इनकी Costumer Service भी अच्छी है।एक फायदा ये है की Delivery जल्दी की होने से अगर कोई आपको कोई सामान जल्दी चाहिए है तो वो तुरंत आजाता है।
- इससे Place किये हुए Order की quality में कोई भी issue होता है तो आसानी से return या Replacement हो जाती है।
5 . Flipkart
- Flipkart की App से आप Groceries, sweets और कई Products Order कर सकते हो लेकिन Vegetable और Fruits नहीं।
- इस App से भी आप आसानी से Order Place कर सकते हो और उसका status Phone पर या Email के द्वारा देख सकते हो।
- Flipkart का भी अपना Brand है जिसका नाम Marq है इसके प्रोडक्ट्स भी अच्छे और Reasonable है।इनके Products की customer Service भी ठीक है।
- Groceries में कई offer मिलती है। कभी कभी तो इसमें 3-4 Items1 Rupees में दिखाता है जो की 5 Rupees Shipping Fees लगने के बाद 6 Rupees का पड़ता है।
- इसमें भी आसानी से return हो जाता है।लेकिन जो items Return या Replace वाले नहीं होते वो वापस नहीं करता।
6 . Superdaily
- Superdaily भी एक अच्छी app है इसमें Milk Subscribe के साथ साथ आप Vegetables, Fruits, Food Items ही मिलते है। इस app के द्वारा आप आसानी से घर बैठे सामान मंगा सकते हो।
- इसमें भी order Place करना आसान होता है।इसमें आपको Subscription लेना पड़ता है वो आप जितने का भी money charge करो।इसकी Delivery भी Every morning 5 से 7 बजे में हो जाती है।
- जिस दिन भी आपको Milk नहीं चाहिए उससे एक दिन पहले आप आर्डर पर जाकर Delivery cancel कर सकते हो
- इस App में आपको जो भी सामान मंगाना है वो रात 11 बजे तक ही order place या order cancel करना होगा।
7 . Milkbasket
- Milk Basket भी एक अच्छी app है।इसमें भी आप Milk Subscribe के साथ साथ Vegetables और food items मंगा सकते हो।
- इससे order करना भी आसान है। इसमें आपको रात के 12 बजे तक ही Order place या cancel करना होगा।इसमें भी आप अपने Order का status अपने mobile या Email पर देख सकते हो।
- इसमें भी कोई सामान missing या quality issue होने पर refund आसानी से मिल जाता है।
- इनकी customer service अच्छी है Chat या Call के द्वारा आप इन्हे सम्पर्क कर सकते हो।
8. Grofers
- Grofers बहुत ही अच्छी app है Vegetables और Foods के लिए और भी के items इस पर मिलते है लेकिन मुझे इसकी सब्जियों की quality best लगती है।
- इस पर भी आप cook-wear, Beverages, Bathroom Essentials इत्यादि सामान आर्डर कर सकते हो।
- Grofers Exclusive के नाम से इसके अपने भी Products है।मैने कुछ प्रोडक्ट्स यूज़ किये है लेकिन मेरा experience अच्छा नहीं रहा जैसे की Grofers Happy Day Honey जो की चीनी की तरह हो गया।और grofers Rice Bran जो की जम गया था।एक और चीज ग्रोफर्स नॉनस्टिक तवा जो की एक हफ्ता यूज़ करने के बाद हैंडल Damage हो गया वो भी Cracker की sound में।लेकिन तवा return हो गया था और मेरे wallet में पूरा Refund आगया था। लेकिन इसका पांव भाजी मसाला और चिकन मसाला अच्छा था।
- इनकी Customer Service बहुत ही अच्छी है और delivery भी time पर होती है। इससे आप किसी item को return या Replace आसानी से कर सकते हो।
आपको मेरा ये Blog कैसा लगा आप अपने सुझाव द्वारा नीचे दिए गए comment box में जरूर बताये।😊😊