Quick Yummy Pasta At Home(घर पर बनाये झटपट स्वादिष्ट पास्ता)
Quick Yummy Pasta At Home(घर पर बनाये झटपट स्वादिष्ट पास्ता)
Ingredients For Quick Yummy Pasta(झटपट स्वादिष्ट पास्ता बनाने की सामग्री)
- 5 cup pasta
- 1 tsp garlic past
- 2 tbsp Garlic mayonnaise
- 3 tbsp Garlic Chilli Dip
- 2 tbsp cheese spread
- 1/4 tsp Chilli Flakes
- 1 Pinch Grind Black pepper
- 1 Pinch Pizza Mix Herb
- 1 Pinch Oregano
- 1 Capsicum(बारीक़ कटी)
- 1 onion(बारीक़ कटी)
- Salt(Optional)
- oil
- 1 litre Water(pasta boil karne ke liye)
Recipe For Quick Yummy Pasta(झटपट स्वादिष्ट पास्ता बनाने की रेसिपी)
- एक बर्तन में 1 लीटर पानी में 1/4 tsp salt डालकर गर्म करे जब पानी गर्म हो जाये तब उसमे पास्ता डालकर 3 से 4 मिनट उबाले।बिच में एक बार spoon से दबाकर चैक कर ले की पास्ता boil हो गया है या नहीं।Pasta boil होने के बाद इसे एक बड़ी छलनी में छानकर ऊपर से ठंडा पानी डाले और छान ले अब पास्ता में थोड़ा सा oil लगाकर एक side में रख दे।
- एक कड़ाही(pan) में 3 tbsp oil डालकर गर्म करे।इसमें onion डालकर हल्का सा sauté करे फिर capsicum, garlic past डाले फिर sauté करे।अब 2 tbsp Garlic mayonnaise, 2 tbsp cheese spread, 3 tbsp Garlic Chilli Dip, 1/4 tsp Chilli Flakes, 1 Pinch Pizza Mix Herb, 1 Pinch Oregano,1 Pinch Grind Black pepper डालकर मिलाये और तुरन्त boil किया हुआ पास्ता मिलाकर मिक्स कर दे।
- अब 1 min बाद गैस बंद करे और गर्म गर्म झटपट स्वादिष्ट पास्ता सर्व करे।इसके ऊपर आप अपनी पसंद के अनुसार कोई भी herbs या tomato sauce डालकर भी सर्व कर सकते हो।
एक बार इस रेसिपी को जरूर try करे और अपने सुझाव नीचे दिए गए comment box में जरूर लिखे धन्यवाद।😊😊