To Boost Immunity Drink This Kadha(इम्युनिटी बढ़ाने के लिए रोज़ पीजिये ये काढ़ा)
To Boost Immunity Drink This Kadha (इम्युनिटी बढ़ाने के लिए रोज़ पीजिये ये काढ़ा)
Ingredient
- 1/4 Cinnamon Powder(दालचीनी)
- 1 TspTulsi Green tea
- 1 Slice Ginger
- 1/4 Tsp Green Grass Powder
- 1/4 Tsp Black Pepper(कालीमिर्च)
- 2-3 Clove(लौंग)
- 1 cup water
Recipe
एक पैन में पानी गर्म करे और उसमे ये सारी चीजे डाल दे और जब तक पानी आधा कप न रह जाये तब तक खोलाये।जब पानी आधा कप रह जाये तब इसे छानकर पिलीजिए।अगर आपको अपने टेस्ट के लिए honey या lemon डालना हो तो आप डाल सकते हो।आप इस काढ़े को गर्म ही पिए ये एक अच्छा इम्म्यूनिटी बूस्टर है।इसे आप रोज रात को सोते समय या सुबह उठते ही पिए तो ज्यादा फायदेमन्द होगा।ये काढ़ा सर्दी, जुखाम, खाँसी, कफ में भी बहुत फायदेमंद है।अगर आपके पास तुलसी ग्रीन टी नहीं है तो आप तुलसी के पत्ते डाल सकते हो और अगर काली मिर्च, दालचीनी का पाउडर नहीं है तो आप ऐसे भी डाल सकते हो।इस समय Covid-19 की वजह से हम सभी को दिन में एकबार काढ़ा जरूर पीना चाहिए।आप सभी अपना ख्याल रखें Stay Home और Stay Safe Thank you .
अगर आपको मेरी ये रेसिपी अच्छी लगी हो तो जरूर अपने सुझाव मुझे नीचे दिए गए comment box में बताये और इस रेसिपी को एक बार जरूर try करे धन्यवाद।😊😊