Gurudware ka Kada Prasad /आटे का हलवा Recipe For Microwave (गुरूद्वारे का कड़ा प्रसाद माइक्रोवेव में बनाने की विधि)

Gurudware ka Kada Prasad Recipe For Microwave (गुरूद्वारे का कड़ा प्रसाद/आटे का हलवा माइक्रोवेव में बनाने की विधि) 

gurudware ka kada prasad/atte ka halwa
दोस्तों इसे गुरूद्वारे का हलवा भी कहा जाता है।इस रेसिपी को आज हम माइक्रोवेव में बनाएगे।इसे बनाने के लिए सिर्फ 4 चीजों की आवश्यकता होती है।इसको बनाने का तरीका बहुत ही आसान है।

Ingredients(सामग्री)

  • 1cup Wheat Flour(गेंहू का आटा)
  • 1cup Brown sugar(ब्राउन चीनी)
  • 1cupDesi Ghee(शुद्ध देसी घी)
  • 3cup Hot Water

Recipe For Gurudware ka Kada Prasad In Microwave(गुरूद्वारे का कड़ा प्रसाद माइक्रोवेव में बनाने की विधि)

  • एक Heat-Resistant Bowl में आटा और घी को मिलाकर 2 min के लिए microwave करे।
  • अब इसे निकालकर इसमें ऊपर से चीनी डालें और 2 min के लिए microwave करें।
  • अब इसे फिर से निकालकर इसमें ऊपर से गरम् पानी डाल दे और 2 min के लिए microwave करें।अब इसे निकालकर गर्मागर्म सर्व करे। 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *