Papad-Cone Puffed Rice Chaat Recipe(पापड़ कोन भेलपूरी चाट बनाने की विधि)
Papad-Cone Puffed Rice Chaat Recipe(पापड़ कोन भेलपूरी चाट बनाने की विधि)
Ingredients
- 2 papad
- 1 cup Murmura
- Half Cucumber(बारीक़ कटे)
- 1 Tomato(बारीक़ कटे)
- 1 Onion(बारीक़ कटे)
- 1 Green Chilli(बारीक़ कटी)
- 1 Lemon(जूस निकाल ले)
- 1tbsp tomato sauce
- 1tbsp green chutney
- Black Salt(आवश्यक्तानुसार)
Recipe(विधि)
- एक बर्तन में Murmura, Cucumber,Tomato, Onion, Green Chilli, Tomato Sauce, Green Chutney, Lemon Juice और Salt डालकर अच्छे से मिला ले।(इसे आपको कोन में भरना है)
- अगर आपके पास बड़ा पापड़ है तो पापड़ को बीच से तोड़कर 2 टुकड़े कर लें और छोटा है तो उसे जरा सा किनारे से तोड़ ले।
- अब इन पापड़ को तवे पर सेक कर तुरन्त कोन की shape में मोड़ कर एक गिलास में रख लें।(ध्यान रहे सेकने के तुरन्त बाद मोड़ना है क्योकि तब पापड़ soft होता है।आसानी से मुड़ जायेगा)
- कोन बने हुए पापड़ को गिलास में डाले और उसके अन्दर Murmura का मिक्सचर डालकर सर्व करें।
अगर आपको मेरी ये recipe पसन्द आए तो नीचे दिए गए comment Box में अपने सुझाव देने की कृपा करे।धन्यवाद😊😊