Quickly Homemade Coconut Ladoo(झटपट बनाये घर पर नारियल के लडडू)

Quickly Homemade Coconut Ladoo Recipe(झटपट बनाये घर पर नारियल के लडडू)

coconut ladoo

Ingredeint(सामग्री) 

  • 2 cup Dried Coconut(सूखा नारियल का बुरादा)
  • 1 कप Condensed Milk(कन्डेंस मिल्क)
  • 1 pinch Cardamom powder(चुटकीभर इलायची पाउडर)

Recipe For Coconut Ladoo(नारियल के लडडू बनाने की विधि)

एक बर्तन में थोड़ा सा पानी डालकर उसमे condensed milk के डिब्बे को खड़ा करके रख देंगे(ध्यान रहे की पानी की मात्रा मिल्क के डिब्बे से आधी होनी चाहिए।और जब पानी अच्छे से गर्म हो जायेगा तो इसे निकाल लेंगे।2-3 min से ज्यादा नहीं रखे।एक प्लेट में 2 tbsp coconut powder लडडू को ऊपर से कोड करने के लिए डालकर रख दे।अब एक बाउल में 2 cup coconut powder, 1 cup condensed milk और 1 pinch cardamom powder मिलाकर मिक्स करले और इसके लडडू बनाकर उसे ऊपर से coconut powder से कोड करे।इस सामग्री में 10 लड़डू बनकर तैयार होते है बाकी आप पर निर्भर करता है की आप किस size के ladoo बनाते हो।तो लीजिये नारियल के लड़डू बनकर तैयार है। 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *