Himalaya Quista PRO Review (100% Protein from WHEY Power Blend)
Hello दोस्तों आज मै आपको Himalaya Quista Protein ka Review देने जा रही हूँ।ये Protein उन सभी लोगों के लिए अच्छा है।
जिन्होंने Exercise करना शुरू किया है या जो पहले से ही Exercise कर रहे है।इस Protein को मेंने अपने बच्चों के लिए मंगाया था।इसे use करते हुए 1month हो गए है।
ये Protein मेरे बच्चों को बहुत ही अच्छा लगा।मैंने कई Protein Online देखे थे लेकिन वो बहुत ही मंहगे थे उनका price 3000 से 10,000 तक था।
मैने कभी भी Protein powder use नही किया है मुझे डर था की कही protein नुक़सान ना क़रे।लेकिन अब बच्चों को भी इसकी ज़रूरत पड़ रही थी क्योंकि वो भी Workout करते है।
मैने Himalaya Quista PRO के बारे में पड़ा तो मुझे ये Reasonable लगा और ये Himalaya का Brand है तो इस पर भरोसा भी कर सकते है।
इसलिए अगर आप भी Protein लेने की सोच रहे है तो आप भी इस Himalaya Quista PRO से starting कर सकते है।
- इस Protein की ख़ास बात यह है की ये एक Preservatives Free Protein है।इसमें कोइ added colour और sugar नही है।ये एक Trans Fat Free Protein है।
- बहुत से लोगों को ये डर रहता है की जो Protein वो ले रहे है वो नक़ली तो नही इसलिए इसमें एक QR Code डिब्बे के अंदर मिलता है जिसको Scan करके आप पता कर सकते है कि कही वो नक़ली तो नही।
- इस Protein को आप अपनी सुविधा अनुसार पानी या दूध में ले सकते है लेकिन अगर आपका Lifestyle active है तो आप इसे ठंडे पानी में डालकर ही ले।
- इस Protein से आपको 1 serving में जो कि 34g की है उससे आपको 22g Protein मिलेगा।
- इस प्रोटीन को वो लोग इस्तमाल ना करे जिन्हें Milk ओर Soy से allergy है क्योंकि WHEY Milk का byproduct है ओर उनको भी नही लेना चाहिए जिनकी प्रोटीन की daily requirment उनके खाने से ही पूरी हो रही है जैसे Nonvegetarien diet.
- Himalaya के इस Protein powder में herbs है इसलिए ये muscle ओर bone health के लिए अच्छा है।ये प्रोटीन 1 kg में 29 स्कूप है।अगर आप daily 2 स्कूप protein powder use करते हो तो ये 15 दिन ही चलता है।
- जो लोग Workout नही करते वो भी इसे ले सकते है लेकिन सिर्फ़ दिन में एक बार।
- Himalya Quista Pro का price Rs 2500 है लेकिन मैंने इसे amazon से purchase किया था ये मुझे Rs 1500 का मिला था ये सिर्फ़ chocolate flavour में ही आता है।
I am grateful for this blog to distribute knowledge about this significant topic. Here I found different segments and now I am going to use these new instructions with new enthusiasm. Gym Floor Mats