एटोमिक टैप क्लीनर Best Kitchen, Washroom Tap And Sink cleaner Review In Hindi
सबसे बढ़िया रसोई, बाथरूम के नल और सिंक को साफ करने का प्रोडेक्ट [Best Kitchen, Washroom Tap And Sink cleaner]
हैलो दोस्तों आज में आपके साथ इस आर्टिकल में Atomic Tap Cleaner Sprey Product का review शेयर कर रही हूँ। इसे में अपनी रसोई की सिंक,नल और बाथरूम के नल के लिए इस्तमाल करती हूँ। बहुत ही बढ़िया क्लीनर है। इसके इस्तमाल से मेरा नलों और सिंक को साफ करना बहुत आसान हो गया है। मेने घरेलू कई नुस्के अपनाये पर मेरी सिंक और टैप साफ नहीं हुए जबकि वो अभी नए थे। Atomic Tap Cleaner 250 ml की Sprey Bottel में आता है। इसका price 399 Rs लिखा है।लेकिन मुझे ये Amezon से 212 रुपये का मिला था। ये Tap Cleaner मेरा 2 महीने चला। ये लीकवेडफॉर्म में आता है। ये एक प्रोफेशनल टेप क्लीनर है।
आप तो जानते है की अपने भारत देश में 80 % छेत्रो में हार्ड पानी ही इस्तमाल होता है। हार्ड पानी में हमेशा मैगनीशियम और कैल्शियम होता है। जिसके कारण नलों में सफेद परत जम जाती है। इसे आप रोज साफ करते हो तो जल्दी क्लीन हो जाता है लेकिन थोड़े दिन तक आप साफ न करो तो ये आसानी से साफ नहीं होती। इसलिए मेने ऑनलाइन amazon पर सर्च किया तो मुझे Atomic Tap Cleaner के बारे में पता चला। जो की मेरे लिए बहुत मददगार साबित हुआ। इस टेप क्लीनर को आप भी जरूर इस्तमाल करे। इससे नलों में नई सी चमक आजाती है।
एटोमिक टैप क्लीनर का इस्माल किन-किन चीजों में कर सकते है। [Atomic Tap Cleaner For Uses]
- एटोमिक टैप क्लीनर को आप किसी भी स्टील के नलों को साफ करने में इस्तमाल कर सकते है।
- इसका इस्तमाल आप अपनी रसोई की सिंक को साफ करने में कर सकते है।अगर सिंक स्टील की है तो ही इसका इस्तमाल करे।
- इसका इस्तमाल स्टील धातु की बनी हुई चीजों पर जैसे बाथरूम के टॉवल होल्डर, टॉइलट पेपर होल्डर , बाथरूम के नल को साफ करने में किया जा सकता है।
एटोमिक टैप क्लीनर का इस्माल कैसे करे[How To Use Atomic Tap Cleaner]
इस एटोमिक टैप क्लीनर की बॉटल को सबसे पहले अच्छे से हिलाले फिर इसे जहा आपको इस्तमाल करना है उस चीज पर स्प्रे करके 1 मिनट छोड़ दे उसके बाद किसी मुलायम स्क्रबर से रगढ़ दे और पानी से धो कर किसी कपड़े से पोछ दे।अगर आपके खारे पानी [हार्ड वाटर] के दाग ज्यादा पुराने नहीं है तो 1 मिनट में साफ हो जायेगे। लेकिन दाग ज्यादा पुराने हुए तो आपको इस स्प्रे को 5 मिनट तक लगा कर छोड़ना होगा।
एटोमिक टैप क्लीनर का लिंक में आपको नीचे दे रही हूँ अगर आप इसे मंगाना चाहे तो नीचे दिए गए लिंक की क्लीक करे। इसका ऑफर प्राइस मेरे मंगाए हुए प्राइस से थोड़ा कम ज्यादा हो सकता है। लेकिन मार्केट से जरूर सस्ता होगा। क्योकि मार्केट में बॉटल पर लिखे प्राइस पर मिल सकता है। Atomic Tap Cleaner