गोल्डन रिट्रीवर डॉग्स की डाइट | Golden Retriever Dog Daily Diet
आज में अपने इस आर्टिकल में आपके साथ गोल्डन रिट्रीवर की डाइट (Golden Retriever Diet) के बारे में बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी शेयर करने जा रही हूँ। जो की मेरा खुद का एक्सपीरियंस है।क्योकि इनको खाना खाने में सबसे ज्यादा गर्मियों में परेशानी होती है। क्योकि इनके बॉडी पर बहुत बाल [hair] होते है। जिनकी वजह से इन्हे ज्यादा गर्मी लगती है। कोशिश यही करे की इनको AC वाले रूम में ही रखे। इनके लिए सर्दियों का मौसम ज्यादा अच्छा होता है। क्योकि इस मौसम में ये खाना खाने में ज्यादा परेशान नहीं करते।
क्योकि हमारे पास एक गोल्डन रिट्रीवर डॉग है।जिसका नाम brandy है।जो की फीमेल डॉग है।जब वो छोटी सी थी तबसे ही वो खाना खाने में बहुत परेशान करती थी। वो बहुत जल्दी खाने से बोर हो जाती थी। हमे डॉक्टर ने पहले ही बता दिया था की गोल्डन रिट्रीवर ब्रीड खाने में चूजी होती है। ये किसी भी फ़ूड से जल्दी बोर हो जाते है। कभी कभी तो मेरी डॉग खाना ही नहीं खाती थी। हमे तो बचपन से ही उसको हाथो से खाना खिलाना पड़ा। आज वो दो साल की हो गई है पर हमे उसको हाथो से ही खाना खिलाना पड़ता है।
अगर खाना बाउल में डाल कर रख दो तो वह कभी नहीं खाती। मुझे डॉक्टर ने बताया था की मेल डॉग के मुकाबले फीमेल खाने में बहुत चूजी होती है। लेकिन मुझे ऐसे कई लोग मिले जिनके पास गोल्डन रिट्रीवर मेल डॉग था और वो भी खाने को लेकर परेशान थे। उनसे तो मुझे ये भी पता चला की किसी का डॉग रोज रोटी व दूध [1 कप दूध 1 कप पानी दोनों को मिक्स करके देना है] मिक्स करके ही खाता है और कभी कभी तो वो खाना ही नहीं खाता। तब हमे समझ आया की इस समस्या से सिर्फ हम नहीं कई लोग परेशान है। इसीलिए मैने आपके साथ इस आर्टिकल को शेयर करना चाहा तो चलिए मेंने आपको अपनी समस्या तो बता दी। जिससे मुझे एक्सपीरयंस मिला की आज में आपके साथ गोल्डन रिट्रीवर की गर्मियों की डाइट शेयर करू।
गोल्डन रिट्रीवर एडल्ट डॉग को प्रतिदिन खाने में क्या दे सकते है। [Golden Retriever Adult Dog Daily Diet Chart]
1.गोल्डन रिट्रीवर एडल्ट डॉग का सुबह का नाश्ता[Golden Retriever Adult Dog morning Breakfast]
हम अपने डॉग को सुबह का नाश्ता 8am से 9am बजे के बीच में दे देते है। हमारी गोल्डन रिट्रीवर डॉग को हम सुबह के नाश्ते में 2 रोटी 100g से 150g पनीर और एक कटोरी दही में थोड़ा पानी मिलाकर खिलाते है। ये नाश्ता रोज [प्रतिदिन] हम चेंज करते रहते है। ताकि वो बोर न हो। कभी हम उसको रोटी के साथ उबले हुए 3 से 4 आलू और दही में थोड़ा पानी मिलाकर दे देते है। कभी रोटी के साथ 3 से 4 [अगर छोटा अण्डा है तभि 3 से 4 दे अगर बड़ा अण्डा है। तो 2 ही दे]उबले अण्डे येलो पार्ट[ग्लोली] निकाल कर और उसके साथ एक कटोरी दही में थोड़ा सा पानी मिलाकर देते है। कभी कभी हम एक स्माल टी कप मिल्क में एक स्माल टी कप पानी मिलाकर उसमे एक चम्मच ओट्स और एक चम्मच कॉर्नफ्लेक्स को मिलाकर गुनगुन करके देते है। प्रतिदिन हम अपने डॉग को 12pm बजे एक सेब जरूर खिलाते है। कभी कभी फल चेंज भी करते है लेकिन वो सेब और आम ख़ुशी से खाती है।
2. गोल्डन रिट्रीवर एडल्ट डॉग का दोपहर का भोजन[Golden Retriever Adult Dog Afternoon Lunch]
हम अपने गोल्डन रिट्रीवर डॉग को दोपहर का खाना 2pm से 3pm के बीच में दे देते है। हमारी गोल्डन रिट्रीवर डॉग को हम दोपहर के खाने मे उबले चावल के साथ उबली दाल मिक्स करके खिलाते है।में दोपहर को अगर राजमा, छोले, अरहर दाल, काले चने, लोबिया, सफेद छोले, उरद की धुली दाल मिक्स वेज में से कुछ भी बनाती हूँ तो उसके लिए बिना मिर्च मसाला डाले उबला निकाल लेती हूँ। और उसको एक बॉऊल में उबले चावल के साथ मिक्स करके खिलाती हूँ। लेकिन कभी कभी जब में इनमे से कुछ नहीं बनाती तब में अपनी डॉग को रॉयल केनन का एडल्ट फ़ूड खिलाती हूँ।बाकि मेरी डॉग के मूड पर होता उसको तीनो समय का खाना अदल बदल कर देना पड़ता है।
3.गोल्डन रिट्रीवर एडल्ट डॉग का शाम का भोजन[Golden Retriever Adult Dog Evening Food]
हम अपने गोल्डन रिट्रीवर डॉग को शाम के खाने में डॉग बिस्कुट खिलाते है। मार्किट में कई तरह के डॉग बिस्कुट आते है।जोकि puppy के लिए अलग होते है और एडल्ट डॉग के लिए अलग होते है। क्योकि हम भी शाम को चाय नाश्ता करते है।इसलिए हम अपने साथ उसको भी डॉग वाले बिस्कुट खिला देते है। कभी कभी वो अपने बिस्कुट से बोर हो जाती है। तब हम उसे शुगर फ्री वाले बिस्कुट जो हम खाते है या मैरीगोल्ड बिस्कुट खिला देदेते है।
4. गोल्डन रिट्रीवर एडल्ट डॉग का रात का भोजन[Golden Retriever Adult Dog Dinner]
रात के भोजन में हम अपनी गोल्डन रिट्रीवर डॉग को प्रतिदिन खाने में डॉग एडल्ट फ़ूड 400gm एक बॉउल में डालकर खिलाते है। ये खिलाना इसको बहुत ज्यादा मुश्किल होता है। रात का डॉग फ़ूड यानि कैनन अक्सर मेरा बेटा ही खिलाता है।अभी ज्यादा गर्मी होने के कारण हमारी डॉग अपना डॉग फ़ूड एक समय ही खाती है।जोकि रात को खिलाते है। लेकिन जब सर्दिया आजायेगी तब हम उसको सुबह के नाश्ते में डॉग फ़ूड ही देते है।क्योकि वो उसकी सेहत के लिए ज्यादा पौष्टिक आहार है।
जरूरी बाते
सबसे पहला तो आप अपने डॉग के बारे में जानने की कोशिश करे की उसको खाने में क्या पसंद आरहा है। जो उसको खाने में पसंद हो आप उसको तीन बार में से एक बार वो फ़ूड खाने में जरूर दे।
अगर आपका डॉग खाना खाने में परेशान करता है तो आप उसकी पसंदीदा चीज जैसे गेंद या कोई खिलौना लेकर उसको खाना खाने को बोले उसको खेल खेल में खाना खिलाये जैसे की हम अपने बच्चो के साथ करते है।
गोल्डन रिट्रीवर डॉग को कभी भी ऐसा फ़ूड नहीं देना चाहिए जो उसको डाइजेस न हो।क्यकि ये आपको नोटिस करना होगा की कोई ऐसी चीज तो नहीं जो आप उसे देते हो और वो उल्टी कर देता हो।क्योकि मेरे गोल्डन रिट्रीवर डॉग के साथ ऐसा हुआ है।मेने एक दो बार खिचड़ी बनाई मुंग की दाल की लेकिन जब भी में उसको खिचड़ी देती वो उल्टी कर देती। एक बार तो उसको डाक्टर के पास ले जाना पड़ा। उसके बाद से मैने उसको खिचड़ी देना बंद कर दिया।
मिर्च मसाले नमक बिल्कुल भी अपने डॉग को नहीं दे। इससे उसका स्वास्थ्य ख़राब हो सकता है।अगर आपके डॉग का खानपान सही नहीं होगा तो उसके बाल ज्यादा टूटने लगेंगे।अपने डॉग को खाने में मीठा नहीं दे।
अपने डॉग को हमेशा समय पर खाना दे।अपने डॉग का पानी का बॉउल हमेशा साफ करके भर कर रखे। इनके बारक करने को इगनोर न करे। क्योकि जब आप इनको समय पर खाना देते हो तब अगर आप भूल भी जायो तो अपने समय पर ये बारक करते है। ये आपको बोल कर तो नहीं बता सकते पर बारक करके सब बता देते है। रोज की डाइट क्या होनी चाहिए।डॉग को रोज खाने में क्या दे।
उम्मीद करती हूँ की ये आर्टिकल आपको गोल्डन रिट्रीवर की गर्मियों की डाइट के बारे में जानने में मदद करेगा। Golden Retriver