3 बेस्ट गार्नियर फेस मास्क रिव्यु: Best Garnier Mask Review In Hindi
दोस्तों आज में आपके साथ मार्केट में मिलने वाले फेस शीट मास्क के बारे में बात करने जा रही हूँ।जिनका इस्तमाल आजकल महिलाये हो या पुरुष सभी कर रहे है।आजकल इन शीट मास्क का ट्रेंड बहुत चल रहा है। इनका इस्तमाल काफी आसान होता है। इन शीट को लगाने के बाद आपको 10-15 मिनट का ही इंतजार करना पड़ता है।ये शीट कम समय में बेस्ट रिजल्ट देता है।
इसे केरी करना आसान है और ज्यादा मॅहगी भी नहीं होती।ये शीट मास्क पोषण से भरे सीरम के साथ चेहरे के आकार में आती है। इससे कुछ समय के लिए आपकी त्वचा सॉफ्ट और ग्लोइंग दिखती है। Face Sheet Mask का इस्तमाल हमेशा अपनी त्वचा के अनुसार ही करना चाहिए। इन को ज्यादादेर तक इस्तमाल नहीं करे इन पर लिखे हुए समय के अनुसार ही इस्तमाल करे।
मार्केट में बहुत ब्रैंडस के फेस शीट मास्क आते है। मैने भी कई ब्रैंड्स के Face Sheet Mask इस्तमाल किये है जैसे Nykka, Lakme, Garnier, The Face Shop, Miniso Natural Beauty लेकिन मुझे जो सबसे ज्यादा पसंद आये वो मास्क शीट Garnier के थे। इस ब्रांड के कई मास्क शीट मार्केट और ऑनलाइन एवलेबल है। मै तो अक्सर गार्नियर के ही मास्क ऑनलाइन मंगवाती हूँ।
इनका प्राइस भी ज्यादा नहीं है।बाकि ऑफर हुई तो कम प्राइस में भी हो सकते है। लेकिन मेरे लिए तो बेस्ट मास्क शीट यही है।बाकि बॉन्ड्स के मास्क शीट मुझे ठीक-ठीक लगे।गार्नियर ब्रांड्स के मास्क शीट भी कई तरह की स्किन प्रॉब्लम्स के अनुसार मार्केट में एवलेबल है। इस आर्टिकल्स में में Garnier के उन्ही फेस मास्क शीट के बारे में बताउंगी जो जो में इस्तमाल करती हूँ।
- फेस सीरम शीट मास्क डल/ दाग धब्बे/ सेंसटिव त्वचा के लिए Garnier Bright Complete Vitamin C Serum Mask[Brighten Dull Skin With Spots]
गार्नियर का ये वाला शीट मास्क मेरा फेवरेट मास्क है क्यकि आप जैसा की इसके नाम से ही जान रहे होंगे की इसमें विटामिन सी भरपूर मात्रा में है।इसमें विटामिन सी के साथ लेमन का एक्स्ट्रेक्ट भी है।डल और दाग धब्बों वाली त्वचा के लिए लिए बनाया गया है।लेकिन आपकी त्वचा ऑयली या ड्राई है तो भी आप इसका इस्तमाल कर सकते है। क्योकि इसके इस्तमाल से आपकी त्वचा में खोई हुई चमक लोट आती है और त्वचा में ताजगी का एहसास होता है।
जैसा की इसमें लिखा है की ये Garnier Bright Complete Vatamin C Serum Mask face sheet mask सेंसटिव त्वचा के लिए सूटेबल है। मेरी बेटी की त्वचा बहुत ज्यादा सेंसटिव है।वो भी काफी समय से इस मास्क को इस्तमाल कर रही है। इसके इस्तमाल से उसकी त्वचा में कोई परेशानी नहीं हुई। इसलिए अगर आपकी त्वचा भी सेंसटिव है तो बेहिचक इसका इस्तमाल कर सकते है।
क्योकि मेरी त्वचा ऑयली है फिर भी में इसे इस्तमाल करती हूँ।इसका रिजल्ट बहुत बढ़िया है। इसके पैक पर लिखा है की ये डल त्वचा वाले और दाग धब्बे वाली त्वचा के लिए है।सच में कभी आपको अचानक से कही जाना पड़ जाता है तो इस Face Mask Sheet को आप अपने चेहरे पर लगाए इससे आपके चेहरे पर निखार आएगा और डलंस भी कम होगी। अगर आपकी त्वचा में भी दाग धब्बे है या आपकी त्वचा ऑयली है तो भी आप इस फेस मास्क को इस्तमाल कर सकते है।Garnier Bright Complete Vitamin C Serum Mask
2. काला फेस सीरम शीट मास्क तेलीय/ खुले रोमछिद्र त्वचा के लिए Garnier Black Serum Mask Pure Charcoal [Oily Skin With Open Pores]
इस मास्क पर लिखे हुए निर्देशाअनुसार ही इस्तमाल करे। अचानक से कही जाना हो तो ये मास्क बहुत ही बढ़िया रहते है। इनका रिजल्ट इंस्टेंट मिलता है। ये कैरी करने में भी बहुत आसान है और इनको इस्तमाल करना भी बहुत आसान होता है। ये कागज जैसे दिखने वाली शीट में सीरम से भरे हुए आते है। मै तो आपको यही राय दूगी की अगर अभी तक आपने किसी वजह से इन मास्क को इस्तमाल नहीं किया तो एक बार मेरे कहने से अपनी त्वचा के अनुसार जरूर इस्तमाल करके देखे यकीन मानिए इनका रिजल्ट बहुत ही अच्छा है।Garnier Black Serum Mask Pure Charcoal
3.फेस सीरम शीट मास्क तेलीय/ कॉम्बिनेशन त्वचा के लिए Garnier Hydra Bomb Purifying &Hydrating Sheet Mask [oily & Combination Skin]
![]() |
गार्नियर का प्यूरीफाइंग/हाइड्रेटिंग मास्क शीट ऑयली और कोम्बिनेशन त्वचा के लिए है। मास्क शीट रूखी त्वचा वाले भी इस्तमाल कर सकते है। इस मास्क में ग्रीन टी और हैलरोनिक एसिड है जो की खासतौर पर ऑयली त्वचा के लिए लाभदायक है। ये मास्क आपकी त्वचा को डीप क्लीन करता है।आपकी तेलीय त्वचा से एक्ससेस ऑयल को रिमूव करने में मदद करता है।
मार्केट में गार्नियर के फेस शीट मास्क कई प्रकार की त्वचा के लिए उपलब्ध है। आप अपनी त्वचा के अनुसार इन्हे मार्केट से या ऑनलाइन खरीद सकते है। कभी कभी ऑनलाइन में बहुत डिस्काउंट उपलब्ध होता है। ऑफर भी आती रहती है। शॉप पर ऑफर या डिस्काउंट जल्दी नहीं मिलते। इसका लिंक में अपने इस आर्टिकल में दे रही हूँ अगर आप खरीदना चाहे तो मेरे इस लिंक को क्लीक कर सकते है। ये लिंक मेने अपने इस आर्टिकल के हर पेहराग्राफ़ के लास्ट में दिया है।Garnier Hydra Bomb Purifying &Hydrating Mask