Inalsa Airfryer 4.2 L Review In Hindi
Inalsa Airfryer 4.2 L Review In Hindi
आजकल के समय में सभी पौष्टिक खाना खाना पसंद करते है। खासतौर पर नवयुवक नवयुवतियाँ तो बिल्कुल भी तेल घी का बना खाना ज्यादा पसंद नहीं करते है। ये सही भी है क्योकि ज्यादा ऑयली खाना सेहत के लिए हानिकारक होता है।आजकल मार्किट में एयरफ्रायर का बहुत प्रचार चल रहा है। जिसमे दिखाते है की बिना तेल घी के आप खाना बना सकते है। इसमें आप फ्राई, ग्रिल, बेक, रोस्ट किसी भी तरह की कुकिंग कर सकते है। मेने सबसे पहले ऑनलाइन एयरफ्रायर के बारे में सर्च किया था और फिर Inalsa Airfryer जो की 4.2 L का है। ऑनलाइन पर्चेस किया है। इसको मेने Amazon से मंगाया था।
मेने Inalsa Aiyrfryer को इसलिए मँगाया क्योकि मेरे यहाँ बहुत ज्यादा फ्राई फ़ूड बनता है। तो मेने भी सोचा की ये हमारे परिवार के लिए यूस्फुल प्रोडक्ट होगा। मेने भी अपने परिवार की सेहत को ध्यान में रखते हुए इसको खरीदा है। मुझे इसका इस्तमाल करते हुए 6 महीने हो गए है। इसलिए में इस प्रोडक्ट का रिव्यू आपके साथ शेयर कर रही हूँ। इसको इस्तमाल करते समय मुझे ये Airfryer कैसा लगा। इसमें मुझे क्या अच्छाइयाँ-बुराइयाँ नजर आयी वो में आपके साथ अपने इस आर्टिकल में शेयर करुँगी। ताकि आप भी अगर airfryer खरीदना चाहते हो।या आपके मन में Airfryer को लेकर कोई भी सवाल है।तो मै कोशिश करुँगी की मेरे इस आर्टिकल के जरिए आपको मदद मिले।
![]() |
- Inalsa Airfryer की क़्वालिटी कैसी है।
- Inalsa Airfryer की बॉडी मजबूत है और पकड़ने में हल्की नहीं है। इसका कुल weight बॉक्स और एसेस्सरीज के साथ 5270 grams है। लेकिन सिर्फ एयरफ्रायर का weight 4.7 grams है। जिसके कारण आपको इसमें खाना बनाने या एक जगह से दूसरी जगह रखने में कोई परेशानी नहीं होगी।
- Inalsa Airfryer को में 6 महीने से इस्तमाल कर रही हूँ।अभी तक इसकी बास्केट की ब्लैक कोटिंग जो की नॉनस्टिक है ख़राब नहीं हुई और बाहर की बॉडी की भी चमक अभी तक बरकरार है।
- Inalsa Airfryer का हेंडल कूलटच है जिसकी वजह से इसकी बॉडी भले ही गर्म ही जाये पर हेंडल गर्म नहीं होता।
- Inalsa Airfryer ब्रैंड की वारन्टी सर्विस कैसी है।
- Inalsa Airfryer के साथ आपको 2 year की वॉरंटी मिलती है। Inalsa ब्रैंड के प्रोडक्ट की सर्विस बुहत ही अच्छी है।जब भी आप इसको खरीदते है तो इसके साथ आपको डेमो फ्री दिया जाता है। जिसमे आपको बताया जाता है की इसका इस्तमाल कैसे करना है।
- किसी भी खराबी या डेमो की जानकारी के लिए Inalsa Airfryer सर्विस सेन्टर में जब भी आप कॉल करेंगे तो वे आपकी कॉल तुरंत रिसीव कर लेते है।और 24 घंटे के अंदर आपके घर सर्विस परसन को भेज दिया जाता है।
- एक साल तक इसकी वारंटी होने के कारण आपको कोई भी चार्ज नहीं देना है। लेकिन एक साल के बाद अगर आपके एयरफ्रायर में कोई भी खराबी आएगी तब आपको सर्विस चार्ज+जो भी पार्ट्स खराब हुआ होगा उसका चार्ज देना होगा।
- Inalsa Airfryer में आप क्या-क्या बना सकते है।
- Inalsa के Airfryer में आप बच्चो के पसंदीदा फ्रोजेन आइटम्स जैसे चिली पोटेटो बाइट्स, स्माइली, फ्रेंच फ्राइस जो की हम डीप फ्राई करते है। लेकिन Airfryer में हम इन्हे बिना ऑयल के बना सकते है।
- Inalsa के Airfryer में हम बेकिंग आइटम्स भी बना सकते है जैसे केक, कप केक, पिज़ा बेस, मफिन्स आदि।
- Inalsa के Airfryer में आप पिज़ा, चीज़ गार्लिक ब्रेड, स्टफ गार्लिक मशरूम, रोस्टेड वेजिटेबल्स, रोस्टेड पीनट [मूंगफली के दाने] आदि बना सकते है।
- Inalsa के Airfryer में आप स्टफ्ड वेजिटेबल्स, चिकन ब्रेस्ट, स्प्रिंग रोल,पनीर टिक्का, रोस्टेड ड्राई फ्रूट्स आदि भी बना सकते है।
- Inalsa Airfryer में अच्छाइयाँ क्या है।
- Inalsa के Airfryer में सबसे अच्छी बात ये है की इसमें खाना बिना ऑयल के बना सकते है और अगर आपको ऑयल इस्तमाल करना भी है तो बिल्कुल जरा से ड्राप में ही काम हो जाता है।इसमें बना खाना ऑयल फ्री होने की वजह से हमारे स्वास्थ्य के लिए पौष्टिक होता है।
- Inalsa के इस Airfryer में कुछ चीजे ऐसी है जोकि ओवन में बनाने के मुकाबले इसमें बनाने में कम समय लगता है। जैसे में पिज़ा, पनीर टिक्का या मूंगफली जब ओवन में बनाती थी तब मुझे ज्यादा समय लगता था।लेकिन एयरफ्रायर में बनाने से कम समय लगता है।
- Inalsa के Airfryer में खाना बनाने से बिजली की भी बचत होती है क्योकि ओवन 2000 वोट के होने के कारण बिजली ज्यादा लेते है।लेकिन Inalsa Airfryer 1400 वोट का होने की वजह से कम बिजली लेता है।
- Inalsa के Airfryer में जो बास्केट लगी है वो डिटैचबल होने के कारण इसकी सफाई करना आसान हो जाता है और कुछ भी बना रहे हो तो आप इसको Airfryer से निकाल कर अलग कर सकते है।
- Inalsa के Airfryer में बनाया हुआ खाना सेहत के लिए फायदेमंद होता है। हमारे शरीर को हेल्थी खाना खाने को मिलता है।
- Inalsa के Airfryer को इस्तमाल करना आसान है। इसमें ज्यादा नोब नहीं है। सिर्फ दो नोब है। पहली नोब का काम है टेम्प्रेचर को कंट्रोल करना और दूसरी नोब का काम है टाइमर को सेट करना।
- Inalsa के Airfryer में खाना बनाते समय आप बीच में इसकी बास्केट को निकालकर खाने को चेक कर सकते है।
- Inalsa के Airfryer में किसी भी तरह के बर्तन को इस्तमाल करने का झंझट नहीं है। इसमें आप एल्मुनियम फॉयल को इस्तमाल कर सकते है जिससे की आपकी बास्केट गन्दी न हो। जिसकी वजह से सफाई करने में आसानी होगी।
- Inalsa के Airfryer में दो लाइट दी गयी है।पहली लाइट हरे रंग की है और दूसरी लाइट लाल रंग की है। हरे रंग की लाइट पावर की है और लाल रंग की लाइट हीटिंग की है।जब इसकी लाल लाइट बंद हो जाती है तब समझिये की एयरफॉयर ने हीटिंग करना रोक दिया है और अंदर लगे फैन का इस्तमाल हो रहा है।
- Inalsa के Airfryer की जब आप बास्केट बाहर निकालते हो तब ये एयरफ्रायर ऑटोमेटिक बंद हो जाता है।
- Inalsa के Airfryer में 360 डिग्री रेपिड हीट सर्कुलेशन टेक्नॉलजी है।जिससे की एयर फ्रायर में कुकिंग करते समय बास्केट में ऑयल लगाने की जरूरत बिल्कुल नहीं पड़ती या बिल्कुल जरा से ऑयल में भी काम हो जाता है। और जो इसके बॉटम पर स्टार फिश डिजाइन है उसकी वजह से एयर सर्कुलेशन में मदद मिलती है। जिसकी मदद से खाना हर तरफ से कुक हो जाता है।
- Inalsa Airfryer में बुराइयाँ क्या है।
- Inalsa के Airfryer 4.2 L का है लेकिन इसकी बास्केट की केपिसिटी तो 2.9 है। इसका साइज छोटा होने की वजह से खाना थोड़ी ही quantity में बनता है।
- Inalsa के Airfryer में खाना बनाते समय ख्याल रखना पड़ता है की ये एयरफ्रायर दिवार के साथ न चिपका हो। इसे खाना बनाने से पहले आगे खिसकाना पड़ता है।नहीं तो एयरफ्रायर ओवर हीट हो जाता है
- Inalsa का Airfryer मुझे Oven और OTG के मुकाबले मंहगा लगा।जैसा की ये एयरफ्रायर 4.2 L का है और इसकी बास्केट की कैपिसिटी 2.9 है। इसकी कीमत 4821 Rs है।जबकि मार्किट में या ऑनलाइन आप कोई भी oven व otg लेते है तो वो आपको 16 L में 3500 Rs से 4000 Rs तक में मिल जायेगा। जिसका साइज भी आपको बड़ा मिलेगा। क्योकि जो लोग बिल्कुल ऑयल नहीं छोड़ सकते और जरा बहुत ऑयल इस्तमाल करेंगे ही उनके लिए मेरी समझ से एयरफ्रायर की जगह ओवन या ओटीजी खरीदना ठीक रहेगा।
- Inalsa के Airfryer का इस्तमाल आप लाइट जाने के बाद नहीं कर पाएंगे।क्योकि ये बेकअप पर नहीं चलता।अगर आपका पावर बेकअप का लोड ज्यादा होगा तभी ये चलेगा।
- अगर आपकी फैमिली में 4 लोग है। तो ये आपके लिए यूस्फुल नहीं है। क्योकि मेरी फ़ैमली में 4 लोग है और मुझे खाना बनाते समय बहुत परेशानी होती है। इसमें बास्केट छोटी है 4 लोगो के हिसाब से।इसलिए 4 से 5 बार में खाने की आइटम बन पाती है। ये छोटी फैमिली यानि एक या दो लोगो के लिए ही यूस्फुल है।
- Inalsa Airfryer की क़्वालिटी कैसी है।
- Inalsa Airfryer की बॉडी मजबूत है और पकड़ने में हल्की नहीं है। इसका कुल weight बॉक्स और एसेस्सरीज के साथ 5270 grams है। लेकिन सिर्फ एयरफ्रायर का weight 4.7 grams है। जिसके कारण आपको इसमें खाना बनाने या एक जगह से दूसरी जगह रखने में कोई परेशानी नहीं होगी।
- Inalsa Airfryer को में 6 महीने से इस्तमाल कर रही हूँ।अभी तक इसकी बास्केट की ब्लैक कोटिंग जो की नॉनस्टिक है ख़राब नहीं हुई और बाहर की बॉडी की भी चमक अभी तक बरकरार है।
- Inalsa Airfryer का हेंडल कूलटच है जिसकी वजह से इसकी बॉडी भले ही गर्म ही जाये पर हेंडल गर्म नहीं होता।
- Inalsa Airfryer ब्रैंड की वारन्टी सर्विस कैसी है।
- Inalsa Airfryer के साथ आपको 2 year की वॉरंटी मिलती है। Inalsa ब्रैंड के प्रोडक्ट की सर्विस बुहत ही अच्छी है।जब भी आप इसको खरीदते है तो इसके साथ आपको डेमो फ्री दिया जाता है। जिसमे आपको बताया जाता है की इसका इस्तमाल कैसे करना है।
- किसी भी खराबी या डेमो की जानकारी के लिए Inalsa Airfryer सर्विस सेन्टर में जब भी आप कॉल करेंगे तो वे आपकी कॉल तुरंत रिसीव कर लेते है।और 24 घंटे के अंदर आपके घर सर्विस परसन को भेज दिया जाता है।
- एक साल तक इसकी वारंटी होने के कारण आपको कोई भी चार्ज नहीं देना है। लेकिन एक साल के बाद अगर आपके एयरफ्रायर में कोई भी खराबी आएगी तब आपको सर्विस चार्ज+जो भी पार्ट्स खराब हुआ होगा उसका चार्ज देना होगा।
- Inalsa Airfryer में आप क्या-क्या बना सकते है।
- Inalsa के Airfryer में आप बच्चो के पसंदीदा फ्रोजेन आइटम्स जैसे चिली पोटेटो बाइट्स, स्माइली, फ्रेंच फ्राइस जो की हम डीप फ्राई करते है। लेकिन Airfryer में हम इन्हे बिना ऑयल के बना सकते है।
- Inalsa के Airfryer में हम बेकिंग आइटम्स भी बना सकते है जैसे केक, कप केक, पिज़ा बेस, मफिन्स आदि।
- Inalsa के Airfryer में आप पिज़ा, चीज़ गार्लिक ब्रेड, स्टफ गार्लिक मशरूम, रोस्टेड वेजिटेबल्स, रोस्टेड पीनट [मूंगफली के दाने] आदि बना सकते है।
- Inalsa के Airfryer में आप स्टफ्ड वेजिटेबल्स, चिकन ब्रेस्ट, स्प्रिंग रोल,पनीर टिक्का, रोस्टेड ड्राई फ्रूट्स आदि भी बना सकते है।
- Inalsa Airfryer में अच्छाइयाँ क्या है।
- Inalsa के Airfryer में सबसे अच्छी बात ये है की इसमें खाना बिना ऑयल के बना सकते है और अगर आपको ऑयल इस्तमाल करना भी है तो बिल्कुल जरा से ड्राप में ही काम हो जाता है।इसमें बना खाना ऑयल फ्री होने की वजह से हमारे स्वास्थ्य के लिए पौष्टिक होता है।
- Inalsa के इस Airfryer में कुछ चीजे ऐसी है जोकि ओवन में बनाने के मुकाबले इसमें बनाने में कम समय लगता है। जैसे में पिज़ा, पनीर टिक्का या मूंगफली जब ओवन में बनाती थी तब मुझे ज्यादा समय लगता था।लेकिन एयरफ्रायर में बनाने से कम समय लगता है।
- Inalsa के Airfryer में खाना बनाने से बिजली की भी बचत होती है क्योकि ओवन 2000 वोट के होने के कारण बिजली ज्यादा लेते है।लेकिन Inalsa Airfryer 1400 वोट का होने की वजह से कम बिजली लेता है।
- Inalsa के Airfryer में जो बास्केट लगी है वो डिटैचबल होने के कारण इसकी सफाई करना आसान हो जाता है और कुछ भी बना रहे हो तो आप इसको Airfryer से निकाल कर अलग कर सकते है।
- Inalsa के Airfryer में बनाया हुआ खाना सेहत के लिए फायदेमंद होता है। हमारे शरीर को हेल्थी खाना खाने को मिलता है।
- Inalsa के Airfryer को इस्तमाल करना आसान है। इसमें ज्यादा नोब नहीं है। सिर्फ दो नोब है। पहली नोब का काम है टेम्प्रेचर को कंट्रोल करना और दूसरी नोब का काम है टाइमर को सेट करना।
- Inalsa के Airfryer में खाना बनाते समय आप बीच में इसकी बास्केट को निकालकर खाने को चेक कर सकते है।
- Inalsa के Airfryer में किसी भी तरह के बर्तन को इस्तमाल करने का झंझट नहीं है। इसमें आप एल्मुनियम फॉयल को इस्तमाल कर सकते है जिससे की आपकी बास्केट गन्दी न हो। जिसकी वजह से सफाई करने में आसानी होगी।
- Inalsa के Airfryer में दो लाइट दी गयी है।पहली लाइट हरे रंग की है और दूसरी लाइट लाल रंग की है। हरे रंग की लाइट पावर की है और लाल रंग की लाइट हीटिंग की है।जब इसकी लाल लाइट बंद हो जाती है तब समझिये की एयरफॉयर ने हीटिंग करना रोक दिया है और अंदर लगे फैन का इस्तमाल हो रहा है।
- Inalsa के Airfryer की जब आप बास्केट बाहर निकालते हो तब ये एयरफ्रायर ऑटोमेटिक बंद हो जाता है।
- Inalsa के Airfryer में 360 डिग्री रेपिड हीट सर्कुलेशन टेक्नॉलजी है।जिससे की एयर फ्रायर में कुकिंग करते समय बास्केट में ऑयल लगाने की जरूरत बिल्कुल नहीं पड़ती या बिल्कुल जरा से ऑयल में भी काम हो जाता है। और जो इसके बॉटम पर स्टार फिश डिजाइन है उसकी वजह से एयर सर्कुलेशन में मदद मिलती है। जिसकी मदद से खाना हर तरफ से कुक हो जाता है।
- Inalsa Airfryer में बुराइयाँ क्या है।
- Inalsa के Airfryer 4.2 L का है लेकिन इसकी बास्केट की केपिसिटी तो 2.9 है। इसका साइज छोटा होने की वजह से खाना थोड़ी ही quantity में बनता है।
- Inalsa के Airfryer में खाना बनाते समय ख्याल रखना पड़ता है की ये एयरफ्रायर दिवार के साथ न चिपका हो। इसे खाना बनाने से पहले आगे खिसकाना पड़ता है।नहीं तो एयरफ्रायर ओवर हीट हो जाता है
- Inalsa का Airfryer मुझे Oven और OTG के मुकाबले मंहगा लगा।जैसा की ये एयरफ्रायर 4.2 L का है और इसकी बास्केट की कैपिसिटी 2.9 है। इसकी कीमत 4821 Rs है।जबकि मार्किट में या ऑनलाइन आप कोई भी oven व otg लेते है तो वो आपको 16 L में 3500 Rs से 4000 Rs तक में मिल जायेगा। जिसका साइज भी आपको बड़ा मिलेगा। क्योकि जो लोग बिल्कुल ऑयल नहीं छोड़ सकते और जरा बहुत ऑयल इस्तमाल करेंगे ही उनके लिए मेरी समझ से एयरफ्रायर की जगह ओवन या ओटीजी खरीदना ठीक रहेगा।
- Inalsa के Airfryer का इस्तमाल आप लाइट जाने के बाद नहीं कर पाएंगे।क्योकि ये बेकअप पर नहीं चलता।अगर आपका पावर बेकअप का लोड ज्यादा होगा तभी ये चलेगा।
- अगर आपकी फैमिली में 4 लोग है। तो ये आपके लिए यूस्फुल नहीं है। क्योकि मेरी फ़ैमली में 4 लोग है और मुझे खाना बनाते समय बहुत परेशानी होती है। इसमें बास्केट छोटी है 4 लोगो के हिसाब से।इसलिए 4 से 5 बार में खाने की आइटम बन पाती है। ये छोटी फैमिली यानि एक या दो लोगो के लिए ही यूस्फुल है।